Ramvichar Netam BJP CG

0

HIT ***** (News Rating Point) 17.12.2016
सांसद रामविचार नेताम को भाजपा ने इस सप्ताह अनुसूचित जनजाति मोर्चा का अध्यक्ष बना दिया है. गुरुवार को अमित शाह ने पूर्व मंत्री और अपनी टीम के मंत्री रामविचार नेताम को अनुसूचित जनजाति मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की. नेताम देश के दूरस्थ सरगुजा क्षेत्र से आते हैं. उनकी नियुक्ति ने इस पूरे इलाके को एक नया नेतृत्व दिया है. दिल्ली की राजनीति में नेताम बिल्कुल नए नवेले नेता हैं. अपनी छवि और संगठन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की नीति का फायदा उनको मिला है. इसके पहले विधानसभा चुनाव में हार के बावजूद पार्टी ने नेताम को राष्ट्रीय मंत्री फिर राज्यसभा सांसद बनाकर राष्ट्रीय परिदृश्य में स्थापित किया था. एक साल के परफार्मेंस के आधार पर संगठन ने उनको अजजा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का फैसला किया है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here