Rita Bahuguna Joshi BJP UP

0

HIT ***** (News Rating Point) 22.10.2016
यूपी कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी बीजेपी में शामिल होने की वजह से चर्चा में रहीं. लखनऊ कैंट से विधायक रीता ने गुरुवार दोपहर नई दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात के बाद पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. उन्होंने कांग्रेस और विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. बौखलाई कांग्रेस ने उन्हें ‘दगाबाज’ करार दिया. शीला दीक्षित को सीएम उम्मीदवार बनाए जाने के बाद लगभग एक महीने से रीता के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा थी. बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता लेने के साथ ही रीता ने सबसे पहले राहुल गांधी पर हमला किया. रीता ने कहा कि देश में कोई उनका नेतृत्व स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है. उन्होंने पार्टी छोड़ने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक पर कांग्रेस के रवैये और राहुल के खून की दलाली वाले बयान को भी जिम्मेदार ठहराया. कहा कि वह 24 साल कांग्रेस में रहीं लेकिन पिछले कुछ दिनों के घटनाक्रम से बेहद क्षुब्ध थीं. इस घटना के बाद लगा कि नरेन्द्र मोदी और बीजेपी ने बेहतरीन काम किया है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=rdOcsXN-wGs” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=q0EWIVhBLf4″ width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=v7ZiEg0uhwY” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here