RK Chaudhary UP Lucknow

0

HIT **** (News Rating Point) 02.07.2016
बहुजन समाज के मिशन के एक प्रमुख नेता रहे आरके चौधरी इस सप्ताह बहुजन समाज पार्टी छोड़ने की वजह से चर्चा में रहे. उनका बसपा छोड़ना देश की एक प्रमुख खबर बनी.
अख़बारों ने लिखा कि उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आरके चौधरी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. चौधरी बीएसपी में महासचिव थे. इस्तीफा देते हुए चौधरी ने पार्टी सुप्रीमो मायावती पर टिकट बेचने का आरोप लगाया. चौधरी ने कहा कि वे आगामी 11 जुलाई को भावी रणनीति तय करेंगे. चौधरी को बीएसपी में दिग्गज नेताओं में गिनती की जाती है. कहा गया कि चौधरी मोहनलाल गंज से टिकट मांग रहे थे लेकिन बीएसपी सुप्रीमो ने यहां से किसी और को प्रत्याशी घोषित कर दिया, जिससे खफा होकर आरके चौधरी ने पार्टी छोड़ने का ही फैसला कर डाला. चौधरी का पार्टी छोड़ना उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के लिहाज से बीएसपी के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=unKfq8HZ6uk” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=O1Pn6G6yLRU” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=5vsKVY6AcRc” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here