Satyadev Pachauri BJP UP Kanpur

0

FLOP *** (News Rating Point) 01.05.2016
औचक निरीक्षण के दौरान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को जलील करने वाला वीडियो वायरल होने की वजह से यूपी सरकार के मंत्री सत्यदेव पचौरी चर्चा में रहे. हालांकि बाद में उन्होंने इस प्रकरण पर सफाई दी. उनका कहना था कि मेरे खिलाफ साजिश की गई है और इस मामले को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया. वहीं मंत्री के हाथों जलील हुए सफाईकर्मी का कहना है, इतने साल की नौकरी में मुजे इतना जलील किसी ने नहीं किया. मामला पिछले महीने खादी ग्रामोद्योग के ऑफिस में हुए औचक निरीक्षण के दौरान का है. सरकार के मंत्री सत्यदेव पचौरी जब कर्मचारियों की उपस्थिति चेक कर रहे थे तो एक सफाई कर्मचारी उनके सामने आया जो चलने में थोड़ा लड़खड़ा रहा था और उसका सीधा हाथ भी नहीं उठ रहा था. मंत्री ने पहले कर्मचारी से उसके बारे में पूछा और फिर मुख्य कार्यपालक अधिकारी से कहा कि आपने ये लूले लंगड़ों को संविदा पर रखा हुआ है. इसीलिए आपके यहां इतनी गंदगी है। यह क्या सफाई करेंगे. मंत्री ने ऐसा कहा इसके बाद वहां मौजूद लोग हंसने लगे और सफाईकर्मी सकपका गया. उनका ये वीडियो वायरल हो गया और सोशलमीडिया पर लोगों ने उनको बर्खास्त करने तक की मांग उठा डाली.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here