Shahid Manzoor Samajwadi Party UP Kithore

0

[su_button url=”http://newsratingpoint.com/profile-shahid-manzoor-samajwadi-party-up-kithore/” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
HIT **** (News Rating Point) 23.07.2016
नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो.आजम खां और श्रम मंत्री शाहिद मंजूर के बीच लंबे समय से चली आ रही तल्खी इस सप्ताह दूर हो गई. आजम खुद
मंत्री शाहिद मंजूर के कमरे तक गए. दोनों के बीच बंद कमरे में करीब पौन घंटे बात हुई. अखबारों ने लिखा कि मंत्री शाहिद मंजूर अपने कमरे में कुछ विधायकों के साथ बैठे थे. आजम खां ने दस्तक दी तो शाहिद ने उनका स्वागत किया. दोनों के बीच पश्चिमी यूपी में विकास कार्यों, राजनीति के बारे में बात हुई. आजम और शाहिद मंजूर पहले एक साथ ही थे. बाद में कुछ मुद्दों को लेकर दोनों में तनातनी हो गई थी. लंबे समय तक चला यह शीत युद्ध तब और भड़का जब शाहिद मंजूर की शिकायत के बाद आजम खां को मेरठ के प्रभारी मंत्री पद से हटा दिया गया था. इसके बाद आजम खफा हो गए. उन्होंने इसकी शिकायत सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव से भी की थी. बाद में उन्हें फिर से प्रभारी बनाया गया था. चर्चा है कि दोनों के करीब आने के पीछे सपा के पूर्व महासचिव अमर सिंह की वापसी मानी जा रही है. आजम खां अमर सिंह को पसंद नहीं करते हैं. शाहिद के भी अमर सिंह से कभी करीबी रिश्ते नहीं रहे. वह सपा महासचिव प्रो.रामगोपाल के ज्यादा करीबी माने जाते हैं. इस वजह से अब आजम खां अपने क्षेत्र में फिर से पुराने दोस्तों को एक साथ ला रहे हैं. शाहिद के करीब जाने की पहल भी खुद आजम ने की थी. वह शाहिद मंजूर की बेटी के निधन के बाद उनके घर भी गए.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)