Sibakatullah Ansari UP Ghazipur

0

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Sibakatullah_Ansari” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
HIT ** (News Rating Point) 25.06.2016
कौमी एकता दल के समाजवादी पार्टी में विलय और उसको लेकर सपा के भीतर मचे हंगामे के चलते विधायक सिबकतुल्लाह अंसारी इस सप्ताह चर्चा में रहे. सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने इस विलय की घोषणा की. उसके बाद विलय से खफा सीएम अखिलेश यादव ने मंत्री बलराम यादव को बर्खास्त कर दिया. अखबारों ने लिखा कि कुछ दिन पूर्व हुए राज्यसभा और विधानपरिषद चुनाव में समाजवादी पार्टी और कौमी एकता दल के बीच नजदीकी रिश्ते बने. कौएद के दोनों विधायकों मुख्तार अंसारी और सिब्गैतुल्लाह अंसारी ने सपा के प्रत्याशियों को वोट दिया. इसके बाद से ही सपा के पूर्वांचल के कई नेता कौमी एकता दल को पार्टी में लाने में जुट गए. गाजीपुर, वाराणसी, बलिया से पार्टी के विधायक और मंत्री खुद चाह रहे थे कि कौमी एकता दल सपा के साथ आ जाए. कौएद के गठन से पहले भी सपा के अंसारी बंधुओं से रिश्ते रहे हैं.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=i56ixgv_VQQ” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=Vy4zaWoeowE” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here