Smriti Irani BJP

0

 

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Smriti_Irani” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

 

FLOP 1/2* (News Rating Point) 05.03.2016
मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी जेएनयू और हैदराबाद विश्वविद्यालय मुद्दों के बारे में कथित तौर पर गलतबयानी और संसद को गुमराह करने का आरोप और अपने खिलाफ विशेषाधिकार हनन की नोटिस की वजह से चर्चा में रहीं.  बसपा प्रमुख मायावती ने मांग की कि स्मृति को गलत बयान देने के लिए सदन से माफी मांगनी चाहिए. संसद में स्मृति के मुद्दे अपर हंगामा भी हुआ. कांग्रेस, वाम दलों और तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ईरानी ने हैदराबाद विश्वविद्यालय के दलित छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या को लेकर सदन को ‘‘गलतबयानी” के जरिए पूरी तरह ‘‘गुमराह” किया. कांग्रेस के के सी वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि स्मृति ईरानी ने रोहित वेमुला मामले में सदन को यह कह कर गुमराह किया है कि आत्महत्या करने वाले इस छात्र को समय रहते कोई डाक्टर देखने नहीं आया. तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने एक संवेदनशील मुद्दे को गलत राजनीतिक हथियार के रुप में इस्तेमाल किया. माकपा के मोहम्मद सलीम ने भी आरोप लगाया कि मानव संसाधन विकास मंत्री ने वेमुला मामले में सचाई रखने के बजाय गलतबयानी का सहारा लिया और ऐसा करके उन्होंने सदन का इस्तेमाल देश को गुमराह करने के लिए किया. भाजपा के अर्जुन राम मेघवाल ने ईरानी का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर वह बातें कहीं थीं. कांग्रेस की रंजीत रंजन ने कहा कि स्मृति ईरानी ने रोहित मामले में हस्तक्षेप करते हुए उनकी चिठ्ठियों का सदन में जिक्र करके गलत संकेत दिया है. बसपा प्रमुख ने नियम 187 तथा मानव संसाधन विकास मंत्री के विरुद्ध विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया. माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने राज्यसभा में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस पेश किया. येचुरी का आरोप है कि स्मृति ने उनके खिलाफ देवी दुर्गा के मुद्दे पर ‘‘बेबुनियाद आरोप’ लगाए. उन्होंने कहा कि बेबुनियाद आरोप लगाए जाने के बाद से वह लगातार धमकियों, संत्रास और उत्पीड़न का सामना कर रहे हैं जिसके कारण सांसद के तौर पर उनका कामकाज तथा दायित्व बाधित हो रहा है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=AXT3kabJrws” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=XSGqqMcOYsw” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=WoQjUpeHI3E” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here