Smriti Irani BJP

0

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Smriti_Irani” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

FLOP * (News Rating Point) 14.05.2016
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. रतन लाल हांगलू के हमला बोले जाने की वजह मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति इरानी चर्चा में रहीं. हालांकि बाद में कुलपति ने अपने आरोपों से इनकार कर दिया और कहा कि मीडिया ने उनकी बात को तोड़-मरोड़ कर पेश किया. अखबारों ने लिखा कि मानव संसाधन मंत्री स्मृति इरानी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा था कि यूनिवर्सिटी में जरूरत से ज्यादा हस्तक्षेप हो रहा है. उन्होंने पीजी में ऑफलाइन आवेदन की मानव संसाधन मंत्रालय अनुमति दिए जाने को गलत बताया. कुलपति ने कहा कि बेहतर होगा कि सरकार किसी बीजेपी एमपी को ही कुलपति बना दे और उन्हें रिलीव कर दे. प्रो. हांगलू ने छात्रों के आंदोलन के लिए भी बीजेपी के सांसदों, मंत्रियों और एसपी के विधायकों को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि चार छात्रनेता गलत तरीके से फंड लेने के लिए दबाव बना रहे थे. जिनकी बीजेपी के मंत्रियों और सांसदों ने मदद की. छात्रनेताओं की मानव संसाधन मंत्री से बात कराई गई और उन्हें मिलवाया गया. यह केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्वायत्तता पर हमला है. हालांकि बाद में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. रतन लाल हंगलू ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय के हस्तक्षेप वाले अपने बयान से पलटी मार ली है. इस संबंध में उन्होंने राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी को पत्र लिखकर सफाई दी है. वीसी ने कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने उन्हें हमेशा सहयोग दिया है. वहीं मंत्रालय के अधिकारियों ने कभी भी कोई गतिरोध नहीं खड़ा किया. उन्होंने पूरे विवाद का ठीकरा मीडिया पर फोड़ते हुए कहा कि मेरे बयान को गलत ढंग से दिखाया है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=YTpStDqe7gg” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=JFyV3z2BDzE” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=q15Rt6Aupuo” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=i9WeGS9CGek” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=My-Csun6GH8″ width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here