Sonia Gandhi Congress

0

[su_button url=”www.google.com” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
FLOP **** (News Rating Point) 30.04.2016
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अगस्टा वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले में नाम आने की वजह से चर्चा में रहीं. संसद, सड़क से लेकर मीडिया में ये घोटाला गूंजता रहा. इसके चलते संसद में भी हंगामा हुआ. भाजपा ने इस मामले में सोनिया गांधी को जबरदस्त तरीके से घेरने की कोशिश की. इटली से खरीदे गये वीवीआइपी अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर पर भाजपा नेता व राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने सोनिया गांधी पर रिश्वत लेने का सीधा आरोप लगाया. स्वामी ने मीडिया कहा है कि सोनिया गांधी को विदेश खाते में रिश्वत की रकम दी गयी है. उन्होंने कहा है कि जिस आधार पर मैं सोनिया गांधी के खिलाफ नेशनल हेराल्ड केस लड़ा, उसी आधार पर यह मामला भी उठा रहा हूं. सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि सोनिया गांधी, डॉ मनमोहन सिंह, ऑस्कर फर्नांडीस आदि के नाम इस सौदे में आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड मामले में कहा गया है कि 55 प्रतिशत रिश्वत के पैसे राजनीतिज्ञों को दिये गये हैं तो ऐसे में सोनिया गांधी का इससे क्या रिश्ता है, इस बारे में पूछताछ की जानी चाहिए. स्वामी ने कहा कि सोनिया गांधी पर लगाये गये मेरे ज्यादातर आरोप सही साबित हुए हैं. उन्होंने कहा कि एके एंटोनी ने रक्षामंत्री रहते इस मामले में रिश्वत की बात आने पर सौदा रद्द किया था और जांच करायी थी. ऐसे में जिनके नाम इस मामले में आ रहे हैं उनसे पूछताछ तो की ही जानी चाहिए. जबकि सोनिया गांधी ने कहा कि सरकार दो साल से सत्ता में, अब तक जांच क्यों नहीं की. सोनिया ने कहा कि मेरे पास छुपाने के लिए कुछ नहीं. मेरा नाम लेने दें, घबराती नहीं.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=3Y_JADPB6zM” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=_9fs2Wol5bc” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=AYz2r6lp5Cw” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here