Sudip Bandyopadhyay TMC

0

(News Rating Point) 04.01.2017
तृणमूल कांग्रेस सांसद सुदीप बंदोपाध्याय को मंगलवार को रोजवैली चिटफंड घोटाला मामले में पूछताछ के बाद सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया. उनकी गिरफ्तारी पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री पर सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि नोटबंदी के खिलाफ आवाज उठाने की वजह से प्रधानमंत्री उन्हें और उनकी पार्टी के सभी सांसदों को गिरफ्तार कर डाराना चाहते हैं.कोलकाता में सुदीप बंदोपाध्याय गिरफ्तारी के बाद हुई राज्य में कई जगहों पर हिंसक घटनाएं और विरोध-प्रदर्शन हुए हैं. कोलकाता में हुई हिंसा में बीजेपी के 12 कार्यकर्ता घायल हो गए हैं जिनमें दो की हालत नाजुत बताई जा रही है. तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर बीजेपी दफ्तर पर हमला करने का आरोप है. इस बीच, टीएमसी के एक कार्यकर्ता ने सीबीआई के ख‍िलाफ कोलकाता के आनंदपुर पुलिस स्टेशन में श‍िकायत दर्ज कराई है. कहा गया है कि सुदीप की तबीयत ठीक नहीं थी. जांच एजेंसी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था और बाद में गिरफ्तार कर लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here