Sumitra Mahajan Speaker of Lok Sabha

0

FLOP *** (News Rating Point) 08.08.2015
लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के 25 कांग्रेस सांसदों पर निलंबन की कार्रवाई के चलते इस सप्ताह चर्चा में आयीं. कांग्रेसी सांसदों के निलंबन के सवाल पर सरकार और विपक्ष के बीच सुलह सफाई के आसार बनते नहीं दिख रहे. स्पीकर सुमित्रा महाजन के 25 कांग्रेस सांसदों पर निलंबन की कार्रवाई के एक दिन बाद भाजपा ने न केवल इस फैसले का समर्थन किया, बल्कि सीधे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर हमला बोला. हालांकि, लोकसभा में मंगलवार को बीजेडी और एआईएडीएमके ने स्पीकर से निलंबन वापस लेने की मांग की. सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने भी इस दिशा में कोशिश की, मगर खुद स्पीकर अपना फैसला बदलने के लिए तैयार नहीं थीं. वेंकैया नायडू ने भी यह कह कर विपक्ष के सामने न झुकने का संकेत दे दिया कि फैसला स्पीकर का है, सरकार का नहीं. इसलिए इस संबंध में कोई भी फैसला स्पीकर को ही करना है. बहरहाल स्पीकर के इस फैसले के बड़ी आलोचना हो रही है. कांग्रेसियों ने सुमित्रा महाजन के घर के बाहर प्रदर्शन भी किया.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here