T Venkatesh, IAS, Uttar Pradesh

0

(News Rating Point) 30.07.2016
केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने लखनऊ के मंडलायुक्त टी. वेंकटेश को सूबे का नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी नामित किया है. शासन ने उनकी नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं. वेंकटेश मौजूदा मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरुण सिंघल का स्थान लेंगे. दरअसल केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने अरुण सिंघल के स्थान पर पिछले दिनों वाराणसी के मंडलायुक्त नितिन रमेश गोकर्ण को नामित किया था. मगर, नितिन ने नियुक्ति आदेश जारी होने के बाद कार्यभार ग्रहण करने में असमर्थता जता दी थी. इसके बाद आयोग ने नितिन के स्थान पर नए सीईओ की नियुक्ति के लिए शासन से नया पैनल मांगा था.
अमर उजाला ने लिखा कि शासन की ओर से भेजे गए पैनल में से वेंकटेश के नाम पर आयोग ने मुहर लगाई. अब नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने वेंकटेश को प्रदेश का नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त कर दिया है. आदेश यह भी जारी किया गया है कि  नितिन वाराणसी के मंडलायुक्त बने रहेंगे. 1988 बैच के आईएएस अधिकारी वेंकटेश लखनऊ के मंडलायुक्त के अलावा शासन में प्रमुख सचिव सिंचाई-द्वितीय व जल संसाधन विभाग तथा सचिव उच्च शिक्षा सहित विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं. वेंकटेश आंध्रप्रदेश के  विशाखापट्टनम के मूल निवासी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here