Top Twenty Popular Politicians of Uttar Pradesh 2017

0
(News Rating Point) 24.04.2017
उत्तर प्रदेश के एक पांच सितारा होटल में आज यूपी के सबसे ज्यादा लोकप्रिय बीस राजनेताओं की सूची जारी की गयी. इस सूची में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ टॉप रहे. जबकि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सत्ता से बाहर हो जाने के बावजूद चौथे स्थान पर रहे. मायावती को पांचवा स्थान मिला. कांग्रेस नेताओं को भी टॉप ट्वेंटी में जगह मिली लेकिन उसका कोई भी नेता टॉप टेन में जगह नहीं बना सका.
लखनऊ में होटल ताज में न्यूज़ चैनल इंडिया वायज़ और न्यूज़ रेटिंग पॉइंट के आयोजित एक कार्यक्रम में इसकी घोषणा की गयी. इंडिया वायज़ के चीफ एडिटर अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि हमने इस लिस्ट में उन नेताओं पर चर्चा नहीं की जो केंद्र की राजनीति में ज्यादा सक्रिय हैं, जैसे के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, राजनाथ सिंह या अन्य नेता. लेकिन जिन नेताओं की चर्चा यूपी को लेकर हुई, उसे हमने अपनी सूची में रखा है, जैसे कि रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा. न्यूज़ रेटिंग पॉइंट ने नेताओं की पिछले एक साल की लोकप्रियता और चर्चा के आधार पर एक सूची बनायी और फिर अपने दस पैनलिस्ट से बीस नाम चुनने और उनकी वरीयता तय करने के लिए कहा. फिर राजनेताओं को मिले अंकों के आधार पर ये चुनाव किया गया. Top Twenty Popular Politicians of Uttar Pradesh 2017 की पूरी लिस्ट इस प्रकार है-
1. योगी आदित्य नाथ
2. केशव प्रसाद मौर्या
3. डॉ. दिनेश शर्मा
4. अखिलेश यादव
5. मायावती
6. सुनील बंसल
7. मुलायम सिंह यादव
8. सिद्धार्थनाथ सिंह
9. रीता बहुगुणा जोशी
10. मनोज सिन्हा
11. आज़म खां
12. ह्रदय नारायण दीक्षित
13. शिवपाल सिंह यादव
14. सतीश चन्द्र मिश्रा
15. प्रमोद तिवारी
16. राज बब्बर
17. बृजेश पाठक
18. स्वामी प्रसाद मौर्या
19. राम गोपाल यादव
20. सूर्य प्रताप शाही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here