Yogi Adityanath BJP UP

0

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Yogi_Adityanath” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

FLOP * (News Rating Point) 30.04.2016
सिद्धार्थनगर में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी न्यायालय ने गोरक्ष पीठाधीश्वर सांसद योगी आदित्यनाथ सहित लगभग आधा दर्जन हियुवा नेताओं के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. इन पर 12 वर्ष पूर्व निषेधाज्ञा को तोड़कर जनसभा करने का आरोप है. इटवा के तत्कालीन थानाध्यक्ष लक्ष्मी नरायन यादव ने अपने प्रथम सूचना रिपोर्ट में घटना 10 अक्टूबर 2004 की बताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि जिले में धारा 144 लागू होने के बावजूद गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ, श्यामधनी राही, विजय नरायन सिंह, राकेश सिंह, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, विवेक सिंह, विष्णु दत्त ओझा (अब स्वर्गीय), अभय राम पाण्डेय सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने शाहपुर के बाग में जनसभा की. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में इस मुकदमे में किसी के उपस्थित न होने के कारण कोर्ट ने सभी अभियुक्त बनाए गए लोगों के खिलाफ सोमवार को गैर जमानती वारंट जारी किया है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here