(NRP) 13.12.2015
बेंगलूरु। भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों में अदालत से राहत मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पद की दौड़ में आगे चल रहे हैं। वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष प्रहलाद जोशी आगामी फरवरी में अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं, जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होना है। इस बीच उच्चतम न्यायालय ने येड्डियूरप्पा को बड़ी राहत देते हुए भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत उन्हें अभियोजित करने के लिए की गई अपील में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया। शीर्ष अदालत ने कर्नाटक उच्च न्यायालय के उस फैसले को कायम रखा जिसमें उसने राज्य के इस कद्दावर नेता के अभियोजन पर रोक लगा रखी है।
[su_button url=”http://www.patrika.com/news/states/delhi-bjp-chief-minister-ahead-of-the-race-1144142″ target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]पत्रिका [/su_button]