(NRP) 16.12.2015
नैशनल हेरल्ड केस केस में कांग्रेस की स्ट्रैटिजी में एक बड़े बदलाव की खबर आ रही है। टाइम्स नाउ के मुताबिक सोनिया-राहुल गांधी इस मामले में बेल के लिए आवेदन नहीं करेंगे। कांग्रेस आलाकमान और पार्टी उपाध्यक्ष दोनों ही कोर्ट में पेश हो सकते हैं। बता दें कि 19 दिसंबर को सोनिया और राहुल गांधी को पटियाला कोर्ट में पेश होने का समन है। दिल्ली हाई कोर्ट ने अभी हाल में ही समन निरस्त करने की अर्जी को खारिज कर दिया था। हालांकि कांग्रेस की तरफ से इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है। कांग्रेस की तरफ से कहा गया है कि ऐसी कोई योजना फिलहाल नहीं है।
[su_button url=”http://navbharattimes.indiatimes.com/india/gandhis-to-not-apply-for-bail-on-saturday-congress-workers-to-be-present-in-large-numbers-at-patiala-house-court-sources/articleshow/50204070.cms” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Read more…[/su_button]\