(NRP) 14.12.2015
बिहार की तर्ज पर असम में भी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के खिलाफ बिसात बिछनी शुरू हो गई है। संभव है कि असम में भी चुनाव पूर्व कोई महागठबंधन देखने को मिल जाए। ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रैटिक फ्रंट (AIDUF) के नेताओं ने इसकी एक झलक दी है। अचानक से AIDUF ने अपने ऐंटी कांग्रेस स्टैंड में बदलाव लाना शुरू कर दिया है। AIDUF के इस कदम को असम में गैर बीजेपी राजनीतिक दलों को एक साथ लाने की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है। AIDUF के स्टैंड में ये बदलाव पार्टी चीफ बदरुद्दीन अजमल की बिहार सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद आया है। बिहार में कांग्रेस महागठबंधन में शामिल रही थी।
[su_button url=”http://navbharattimes.indiatimes.com/state/other-states/guwahati/aiudf-softens-anti-congress-stand-to-defeat-bjp-in-assam/articleshow/50160706.cms” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Read more…[/su_button]