NRP (13.12.2015)
नयी दिल्ली. आम आदमी पार्टी ने शकूर बस्ती इलाके में एक बच्ची की मौत के बाद रेलवे की आज आलोचना की और तोड़फोड़ अभियान के समय पर सवाल उठाया है, जिसने ठंड के दिन में अनेक लोगों को बेघर-बार कर दिया. सत्तारुढ पार्टी ने अभियान को अचानक कार्रवाई करार दिया और कहा कि पूर्व में भी रेलवे ने इस तरह के अभियानों की योजना बनायी थी लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और राज्य सरकार के हस्तक्षेप के चलते पूरी नहीं हो सकी.
[su_button url=”http://www.prabhatkhabar.com/news/delhi/the-clashes-between-indian-railways-and-aap/656944.html” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]प्रभात खबर[/su_button]