FLOP **** (News Rating Point) 04.07.2015
लेह में केंद्रीय गृहराज्यमंत्री किरण रिजिजू के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट में जगह बनाने के लिए तीन यात्रियों को विमान से उतार दिया गया. इन तीन यात्रियों में एक बच्चा भी शामिल था, जिनके टिकट पहले से बुक थे. ये विमान में बैठ चुके थे और मंत्री जी और उनके पीए के लिए उन्हें उतारकर जगह बनाई गई. इसके लिए एयर इंडिया की उड़ान एक घंटे की देरी से उड़ी. मीडिया के मुताबिक, किरण रीजिजू, उनके पीए सोनम और जम्मू-कश्मीर के उप-मुख्यमंत्री निर्मल सिंह की वजह से प्लेन में बैठे तीन पैसेंजर को नीचे उतार दिया गया. अख़बारों ने लिखा कि इस बारे में जब एयर इंडिया के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने औपचारिक रूप से कुछ नहीं कहा. लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर है कि एयर लाइन ने तर्क दिया है कि जब प्लेन में पैसेंजर फुल हो जाते हैं तो प्लेन का दरवाजा बंद करके प्लेन फ्लाई करवाया जा सकता है, लेकिन यहां न सिर्फ प्लेन को करीब 1 घंटे तक रोका गया, बल्कि तीन यात्रियों को उतारकर इन तीनों को एडजस्ट किया गया. उड़ान भरने के लिए विमान के दरवाजे बंद हो चुके थे, लेकिन इसने तय समय पर उड़ान नहीं भरी, क्योंकि रिजिजू और उनके पीए को सवार होना था. यह घटना 24 जून की है लेकिन मीडिया के संज्ञान में ये इस बुधवार को आयी.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)