​​Manoj Sinha BJP

0

HIT *** (News Rating Point) 28.02.2014
रेल बजट पेश करने के बाद जितनी चर्चा में सुरेश प्रभु आये, बजट से पहले रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा लगातार चर्चा में बने हुए थे. या ये कहें कि रेल बजट के चलते मनोज सिन्हा ने सुर्खियाँ बटोरी. बजट से पहले कई प्रमुख चैनलों पर मनोज सिन्हा का इंटरव्यू टेलेकास्ट हुआ. आईबीएन 7, ज़ी न्यूज़, इंडिया न्यूज़, न्यूज़ 24, न्यूज़ एक्सप्रेस समेत तमाम छोटे-बड़े चैनलों पर प्रसारित हुआ. रेल बजट के लिए जाते हुए मनोज सिन्हा और सुरेश प्रभु की तस्वीर देशभर के अखबारों में छपी. दैनिक जागरण सहित अखबारों ने भी बजट से पहले मनोज सिन्हा को खूब छापा- रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि बजट के बाद सभी लोगों के चहेरे पर मुस्कान होगी. इस बार का रेल बजट सबसे अलग होगा. इसमें सभी महत्वपूर्ण विषयों को छुआ जाएगा और भविष्य पूरा खाका प्रस्तुत किया जाएगा. बजट से पहले रेल राज्यमंत्री ने कहा कि आम यात्री सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और उसे ही केंद्रबिंदु में रखकर बजट तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि बजट में यात्री सुविधाओं में सुधार पर विशेष जोर दिया गया है. इसके साथ ही यात्रा को सुरक्षित बनाने और ट्रेन व प्लेटफॉर्मो की सफाई पर जोर दिया जाएगा.