​​Manoj Sinha BJP

0
14.02.2015 (News Rating Point- HIT 1/2*)​
रेल बजट का इंतज़ार होने लगा है​, यही वजह है कि रेल राज्यमंत्री होने के नाते मनोज सिन्हा चर्चा में आने लगे. 8 फरवरी को रेल बजट से पहले रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा का बयान अखबारों में प्रमुखता से छपा कि इस रेल बजट में ट्रेनों का किराया नहीं बढेगा. साथ रेलवे का निजीकरण भी नहीं होगा, इस बयान को मीडिया में तरजीह दी गयी.