14.02.2015 (News Rating Point- HIT 1/2*)
दिल्ली चुनाव में अहंकार की राजनीति का शब्द ममता बनर्जी की वजह से लोकप्रिय हुआ.दिल्ली चुनाव के बाद ममता बनर्जी का ट्वीट बड़ी चर्चा में रहा. बीबीसी हिंदी, द हिन्दू से लेकर देशबंधु तक कई अखबारों ने इसे प्रमुखता से छापा. तृणमूल नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्विटर पर लिखा- यह जनता की जीत है और यह अहंकार और उन लोगों की भारी पराजय है, जो राजनीतिक प्रतिशोध कर रहे हैं और लोगों के बीच नफरत फैला रहे हैं। लेकिन इसी सप्ताह पश्चिम बंगाल में विपक्षी पार्टियों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तीव्र आलोचना भी की. विपक्ष ने कहा है कि नीति आयोग की पहली बैठक से दूर रहकर ममता ने राज्य के हितों को ‘कमजोर किया’ और ‘जोखिम में डाला’ है.