[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Atul_Kumar_Anjan” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
HIT * (News Rating Point) 30.04.2016
विधानसभा चुनाव का खाका तैयार करने के इस दौर में सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान की समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव से मुलाक़ात खासी चर्चित रही. हालांकि अंजान ने इसका एजेंडा घोसी संसदीय क्षेत्र का विकास बताया, मगर अंदरखाने चर्चा वामदलों और समाजवादी पार्टी के गोलबंद होने के तरीकों पर हुई. नवभारत टाइम्स, दैनिक जागरण, हिन्दुस्तान समेत कई अखबारों ने इस मुलाक़ात का जिक्र किया. कई अखबारों ने इस मुलाक़ात के निहितार्थ भी तलाशे. अखबारों ने लिखा कि दोनों की मुलाकात को उत्तर प्रदेश होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. कहा जा रहा है कि जिस तरह छोटे दल गोलबंद हो रहे हैं और अध्यक्ष बनने के बाद जद (यू) मुखिया नितीश कुमार हुंकार भर रहे हैं, उन सियासी हालातों में राज्य में सपा-वामदलों के गोलबंदी पर चर्चा हुई. हालांकि अंजान ने कहा है कि वह अपने चुनावी क्षेत्र घोसी के विकास के सिलसिले में मुलायम से मिले थे. इसके साथ ही उन्होंने कोलकाता में कहा कि वामो-कांग्रेस गठबंधन राष्ट्रीय स्तर पर भी हो सकता है. इस बयान को भी अखबारों ने काफी तवज्जो दी.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)