बैंकॉक में एक नृत्य प्रतियोगिता के लिए सरकारी कर्मचारियों को आठ लाख रुपये की मदद देकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस सप्ताह विवादों में रहे. मीडिया में खबरें चलीं कि फडणवीस सूखाग्रस्त किसानों के लिए मिले मुख्यमंत्री फंड का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. हालांकि मुख्यमंत्री कार्यालय की सफाई थी कि राष्ट्रीय स्तर पर जीत हासिल करने वाले सरकारी कर्मचारियों को टीम के नियमों के तहत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सहायता दी गई.आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी के आधार पर बताया है कि इस साल 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के दौरान बैंकॉक में होने वाली नृत्य प्रतियोगिता के लिए मुख्यमंत्री फंड से सचिवालय जिमखाना कर्मचारियों को आठ लाख रुपये दिए गए. दरअसल, मुख्यमंत्री सचिवालय जिमखाना के पदेन अध्यक्ष भी हैं. लिहाजा उन्होंने यह राशि विशेष मामले के तहत 27 अगस्त 2015 को देने का आदेश दिया था। बीते 11 सितंबर को मुख्यमंत्री सहायता निधि से यह रकम सचिवालय जिमखाना मुंबई के बैंक खाते में जमा भी हो गयी. इसके बाद सूचना के अधिकार के तहत यह मामला उजागर हुआ, तो विपक्ष ने मुख्यमंत्री पर जमकर हमला बोला. हालांकि विवाद होने पर जिस टीम को पैसा मिला था, उसने उसे वापस कर दिया.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)