​Devendra Fadnavis BJP

0

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Devendra_Fadnavis” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

HIT 1/2* (News Rating Point) 09.04.2016
भारत माता के जय पर दिए गए अपने बयान की वजह से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस चर्चा में रहे. महाराष्ट्र विधानसभा में सोमवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के बयान पर विपक्षी दलों में जमकर हंगामा किया. फड़नवीस ने कहा था कि भारत माता की जय न बोलने वालों को इस देश में रहने का अध‍िकार नहीं है. हंगामे के बाद फड़नवीस ने कहा, ‘मुख्यमंत्री पद रहे न रहे, पर भारत माता की जय तो बोलना ही पड़ेगा.’ मुख्यमंत्री के बयान पर विपक्षी दलों ने सोमवार को विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव रखा और इस पर सदन 15 मिनट तक स्थगित रहा. विपक्ष के नेताओं ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से माफी मांगने की मांग भी की. इसके बाद महाराष्ट्र में सूखे के मुद्दे को लेकर सरकार की अहम सहयोगी शिवसेना ने ही देवेंद्र फड़णवीस पर निशाना साधा. शिवसेना ने ‘सामना’ में कहा है कि ‘भारत माता की जय’ बोलने से राज्य में सूखा नहीं खत्म होगा. शिवसेना ने सीएम को नसीहत देते हुए लिखा है, “महाराष्ट्र में तीसरे महायुद्ध की चिंगारी गिर चुकी है और पानी के लिए दंगा, मारपीट शुरू होने की तस्वीर बेचैन करनेवाली है.”

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=9jlCJjHTywc” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=E2ysDa9DC9Y” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=t55KV5dBZ0o” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=7v1OWkSjTig” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here