​Shivpal Singh Yadav Samajwadi Party

0

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Shivpal_Singh_Yadav” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

FLOP *** (News Rating Point) 02.07.2016
मुख्तार अंसारी प्रकरण में भतीजे अखिलेश यादव की चलने की वजह से इस सप्ताह भी शिवपाल यादव चर्चा में रहे. खबर सुर्ख़ियों में रहीं कि मुख्तार अंसारी प्रकरण के बाद अखिलेश यादव के चाचा और कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कैबिनेट विस्तार से दूरी बनायी. अखबारों ने लिखा कि अखिलेश यादव से नाराजगी की वजह से उन्होंने कैबिनेट विस्तार का बहिष्कार किया. एनडीटीवी ने लिखा कि अखिलेश का मानना है कि इसमें फायदा मामूली और नुकसान और बदनामी ज्यादा है. लेकिन बाद में जिस तरह पार्टी पार्लियामेंट्री बोर्ड ने इस विलय को रद्द किया और इस मुद्दे पर जो मीडिया में बहस हुईं, उससे ये मैसेज गया कि शिवपाल ही एक माफिया की पार्टी के मर्जर के आर्किटेक्ट थे. और इस मामले में वह विलेन बन गए. अखिलेश यादव को लगता है कि उनके चाचा शिवपाल यादव सीएम की कुर्सी के दावेदार हैं. इसलिए वह अपनी अलग बड़ी राजनीतिक पहचान बनाने की कोशिश में हैं. शिवपाल को लगता है कि अखिलेश उन्हें कमजोर करने की हर कोशिश कर रहे हैं. दूसरे चाचा रामगोपाल यादव भी समानांतर सत्ता चलाने की कोशिश करते रहते हैं.हालांकि मंत्रिमंडल शपथ से अलग रहने के बाद मुख्यमंत्री मुलाक़ात करने और रामगोपाल यादव के कार्यक्रम में उपस्थित रहने की वजह से भी शिवपाल यादव चर्चा में आये.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=KTCJcUsN0GE” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=z4rOxFbrP-M” width=”400″ height=”300″]