HIT ** (News Rating Point) 20.06.2015
बेतुके बयानों से पार्टी की फजीहत कराने वाले सपा नेताओं पर अंकुश लगाने की कोशिशें शुरू हो गई हैं. इस सप्ताह शनिवार को सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव को प्रदेश में पार्टी का मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया. उनकी इजाजत के बगैर कोई भी पार्टी नेता मीडिया में बयानबाजी नहीं करेगा और न ही टीवी डिबेट में हिस्सा ले सकेगा. दरअसल टीवी पर चर्चा में भाग लेने वाले कुछ नेता भी पार्टी लाइन से हटकर बोलते हैं. ऐसे लोगों पर अंकुश लगाने के लिए मुलायम सिंह ने शिवपाल को मुख्य प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी है. इस सप्ताह राम मूर्ति वर्मा पर पार्टी के स्टैंड का उनका बयान भी टीवी और अखबारों की सुर्ख़ियों में रहा.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)