​Shivpal Singh Yadav Samajwadi Party

0

FLOP * (News Rating Point) 12.09.2015
मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर सिंचाई विभाग के कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव अफसर तथा इंजीनियरों पर जमकर बरसे. शिवपाल यादव और मुख्यमंत्री की एक-दुसरे के खिलाफ चुटकी चर्चा का विषय बनी. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मौजूदगी में शिवपाल ने इंजीनियरों को कमीशनखोर तक कह डाला. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सरकारी आवास पर आयोजित सिंचाई विभाग के कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव आज पूरी फार्म में थे. शिवपाल ने उन विभागों पर हमला किया जो मुख्यमंत्री के पास है तो मुख्यमंत्री ने भी उसी अंदाज़ में जवाब दिया. शिवपाल ने कहा कि हमने कनहर में बड़ा काम शुरू किया तो अड़चन डालने वालों ने मुख्यमंत्री जी के कान भरने शुरू कर दिए. एक तो अड़चन डालने वाले जेल में हैं. जेल भिजवाया तो लोगों ने फिर कान भरे और मुख्यमंत्री जी बहुत नाराज हुए थे. हमारे अधिकारी भी डर गए तो हमने जिम्मेदारी ली और कहा कि मैंने जेल भिजवाया है. फिर मुख्यमंत्री ने कहा कि चचा ने बड़े मूड में भाषण दिया. मैं बता दूं कि इंजीनियर तो वही करेंगे, जो करते आए हैं. यह समझना हमारा काम है कि कौन सी चीज कहां रखनी है. हमें शुरुआत में कुछ टाइम लगा लेकिन अब पता चल गया है कि कौन सा नट-बोल्ट कब, कहां और कैसे कसना है. आप तो पानी वाले लोग (सिंचाई विभाग) हैं. पानी तो अपना रास्ता खुद बना लेता है. वैसे मैंने भी देखा है कि किस तरह पानी रोकने के लिए बोरियां लगाते हैं और पानी बहता रहता है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)