14.02.2015 (News Rating Point- HIT*)
उतर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव के इस हफ्ते की शुरुआत सकारात्मक खबर से हुई. 7 को अखबारों ने लिखा- शिवपाल सिंह यादव ने एक पत्र अपने विभाग के अफसरों को लिखा. उसमें पूछा कि उनके विभाग से सबंधित जो काम के वादे हुए थे उनका क्या हुआ शिवपाल सिंह यादव की इस पहल को पसंद किया गया .अमर उजाला ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया. 9 फरवरी को गोमती सफाई अभियान का शिवपाल सिंह यादव ने खुद निरीक्षण किया और अगले दिन इस खबर को नवभारत टाइम्स सहित अख़बारों ने जगह दी. साथ ही शिवपाल के वाराणसी के दौरे को अखबारों ने प्रमुखता से छपा. 11 फरवरी को लखीमपुर खीरी से शिवपाल सिंह यादव का की एक खबर छपी. डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट पेज 1 पर छापा- दिल्ली में नरेन्द्र मोदी का अहंकार टूटा