​Suresh Prabhu BJP

0

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Suresh_Prabhu” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

FLOP * (News Rating Point) 11.06.2016
रेलवे का नियम तोड़ने की वजह से इस सप्ताह खुद रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु चर्चा में रहे. उन्होंने इस सोमवार को उस वक्त नियम तोड़ा, जब वह विशेष ट्रेन से दिल्ली से मेरठ आ रहे थे. दरअसल, उनकी ट्रेन ने जैसे ही रफ्तार धीमी की, वह प्लेटफॉर्म पर कूद गए. जिसे वहां मौजूद नेता जो उनकी अगवाई के लिए खड़े थे, देख दंग रह गए. वहीं, सुरेश प्रभु इसकी परवाह किए बिना मंच की ओर अकेले ही चल पड़े. मेरठ स्टेशन पर उनकी अगवानी के लिए नेता तथा अफसर फूल-माला लेकर खड़े थे, लेकिन जैसे ही ट्रेन की रफ्तार कम हुई, प्रभु चलती ट्रेन से ही उतर गए और मंच की ओर अकेले ही चल दिए. बाकी नेता-अफसर कोच की तरफ ढूंढते रहे. इतनी देर में प्रभु मंच तक पहुंच चुके थे. ऐसे में स्वागताकांक्षी स्टेशन छोड़ मंच की ओर लपके और वहीं पर फूल-माला पहनाकर उनका स्वागत किया. लेकिन सोशल मीडिया पर सुरेश प्रभु की इसको लेकर जबरदस्त आलोचना हुई.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=sNwsR86mruY” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=JMawr2POC0g” width=”400″ height=”300″]

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here