FLOP *** (News Rating Point) 02.05.2015
शुक्रवार को मीडिया ने जब मुख्यमंत्री राजे से गजेंद्र के पैतृक गांव दौसा जाने का जब सवाल पूछा था. तो वसुंधरा का जवाब था कि दौसा में मुद्दा क्या है? राजे के इस असंवेदनशील बयान से भाजपा आलाकमान आहत है. गजेंद्र मामले में अब तक भाजपा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साध रही थी. मगर उसके अपने मुख्यमंत्री ने गलतबयानी कर आत्मघाती गोल कर लिया है. राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज दौसा जाने के प्रश्न पर कहा, ”मुद्दा क्या है, आपको मालूम है.” भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की जयपुर यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने पहुंची मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से पत्रकारों ने पूछा कि आप दौसा कब जा रही है. इस पर राजे ने प्रश्न का उत्तर नहीं देकर उल्टे पत्रकार की ओर मुखातिब होकर कहा, ”आप लोग अच्छी तरह से सब कुछ जानते है. अखबार में सब कुछ आ गया है. मुद्दा क्या है, आपको मालूम है.”
(वसुंधरा राजे के इस बयान को ज़्यादातर चैनलों ने बड़ी प्रमुखता से चलाया. अखबारों और वेबसाइट्स पर भी यह खबर प्रमुख बनी.)
[box type=”info” icon=”http://newsratingpoint.com/wp-content/uploads/2015/05/xx-Sachin-Pilot-Congress2.jpg”]राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के जवाब पर प्रहार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का बयान अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को लेकर उनकी असेवंदनशीलता दिखाता है, यह बयान जले पर नमक छिडकने जैसा है. (प्रभात खबर) [/box]