​Vasundhara Raje BJP

0

FLOP ***** (News Rating Point) 27.06.2015
इस सप्ताह ललित मोदी के लिए यात्रा दस्तावेज की पैरवी से जुड़े एक और दस्तावेज सेे वसुंधरा सरकार की मुश्किलें और बढ़ गयीं. इस दस्तावेज में कथित तौर पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के दस्तखत हैं. इस दस्तावेज के सामने आने के बाद कांग्रेस और हमलावर हो गई. उसने कहा है कि नए दस्तावेज के खुलासे से एक भगोड़े की मदद कर रहीं वसुंधरा का पूरी तरह भंडाफोड़ हो गया. कांग्रेस ने कहा है कि वसुंधरा राजे लगातार झूठ बोल रही हैं कि दस्तावेज में उनके दस्तखत नहीं हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने वसुंधरा के इस्तीफे पर जोर देते हुए कहा कि पर्दा गिर चुका है और राज बाहर आ चुका है. वसुंधरा के दस्तखत वाले दस्तावेज 18 अगस्त, 2011 के हैं. सचिन पायलट भी लगातार वसुंधरा पर हमलावर बने हुए हैं. खबरें तो ये भी छपीं कि केंद्रीय नेतृत्व को दी गई सफाई में वसुंधरा ने हलफनामे में अपने हस्ताक्षर की बात स्वीकार ली है. सफाई के साथ वसुंधरा ने आलाकमान को अपने तेवर भी दिखाए. उन्होंने साफ कर दिया है कि उनका इस्तीफा देने का कोई इरादा नहीं है. वसुंधरा के खिलाफ कार्रवाई के सवाल पर भाजपा दो धड़ों में बंट गई. एक धड़ा उनका इस्तीफा चाहता है तो दूसरा धड़ा इस मामले में तत्काल कार्रवाई के खिलाफ है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here