FLOP * (News Rating Point) 30.01.2016
इस सप्ताह खुले मंच से मंच से व्यापारियों से 10 करोड़ रुपये तक की मांग करने के चलते राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे चर्चा में आयीं. इसको लेकर कांग्रेस ने वसुंधरा सरकार पर हमला बोला. कहा कि मुख्यमंत्री ने लोकतंत्र का मजाक उड़ाया है. मुख्यमंत्री मंच से खुलेआम वसूली कर रही है. किसी कार्यक्रम के लिए इस प्रकार की वसूली करना उचित नहीं है. दरअसल राजस्थान सरकार के सबसे अहम ‘मुख्यमंत्री जल स्वालंबन’ अभियान का समूचे राजस्थान में इस बुधवार को श्रीगणेश हुआ. इस अवसर पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने निर्वाचन क्षेत्र झालावाड़ा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने व्यापारियों से इस योजना के लिये दान देने का आग्रह किया. मुख्यमंत्री राजे ने मंच से व्यापारियों को इस योजना के लिए आर्थिक सहायता देने की खुद अपील की. कार्यक्रम के दौरान कई व्यापारियों ने मंच पर आकर दान देने का एलान किया. कांग्रेस का आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान मंच से राजे ने व्यापारियों से 10 करोड़ रुपये तक की मांग की. इसके जवाब में भाजपा ने कहा कि यह जनता के लिए योजना है. पानी की समस्या राज्य में व्यापक है. मुख्यमंत्री ने पैसे नहीं मांगे वह लोगों से वसूली नहीं कर रहीं हैं. वह व्यापारियों को मोटीवेट कर रहीं हैं.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=QEJVZM4jZ_w” width=”400″ height=”300″]