14.02.2015 (News Rating Point- FLOP*)
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का सप्ताह कभी खुशी कभी गम वाला रहा. राजस्थान में 33 में से 21 जिला परिषदें जीतने के बावजूद छपी खबरों में भाजपा में गुटबाजी की बात ज़्यादा उभर कर सामने आयी. राजस्थान पत्रिका समेत तमाम अखबारों में छपी खबरों में भाजपा की गुटबाजी का जिक्र किया गया. हालांकि जीत पर वसुंधरा के बयान को भी अखबारों ने पर्याप्त जगह दी. नीति आयोग की बैठक पर वसुंधरा राजे की शिरकत को अख़बारों ने जगह दी. वसुंधरा राजे के बयान कि पंचायत राज संस्थाओं में शिक्षित युवाआें के आने से राज्य के विकास को एक नया विजन मिलेगा. कुछ अख़बारों ने इस खबर को जगह दी.