कांग्रेस में टिकट के लिए कास्टिंग काउच !

0
​(News Rating Point) 19.10.2015
क्या कांग्रेस में टिकट पाने के लिए कास्टिंग काउच से गुजरना पड़ता है!!! यह सवाल इसलिए उठा है कि केरल कांग्रेस के पूर्व नेता चेरियन फिलिप ने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि महिलाओं को टिकट लेने के लिए समझौते करने पड़ते हैं. कभी पार्टी के सीनियर लीडर ए.के. एंटनी और सी.एम. ओमान चांडी के करीबी रहे फिलिप ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट लिखकर ऐसे आरोप लगाए हैं. कुछ दिन पहले यूथ कांग्रेस के वर्कर्स ने लोकल इलेक्शन में टिकट न दिए जाने पर त्रिचूर में शर्ट उतार कर प्रदर्शन किया था.  इस प्रदर्शन का हवाला देते हुए फिलिप ने रविवार को अपनी पोस्ट में लिखा, “यूथ कांग्रेस का शर्ट उतारकर विरोध करना मॉडल प्रदर्शन था. पहले जिन महिलाओं ने इस तरह का प्रदर्शन गुपचुप तरीके से किया था, उन्हें कांग्रेस का टिकट मिल गया.” इस खबर को इस खबर को इंडियन एक्सप्रेस, हफिंगटन पोस्ट, दैनिक भास्कर, राजस्थान पत्रिका सहित तमाम मीडिया ने प्रमुखता दी है. कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख वी.एम.सुधीरन ने फिलिप से बयान वापस लेने की मांग की. उन्होंने कहा कि फिलिप को माफी मांगनी चाहिए. केरल महिला कांग्रेस की प्रेसिडेंट बिंदु कृष्णा ने कहा कि फिलिप ने पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं का अपमान किया है. मैं उनके खिलाफ कोर्ट केस करूंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here