​Arjun Ram Meghwal BJP Rajasthan

0

HIT *** (News Rating Point) 25.04.2015
कभी-कभी छोटे से प्रयास आपको सुर्ख़ियों में ला देते हैं. आप सियासत में हैं तो यह और भी जरूरी है. राजस्थान के बीकानेर से सांसद अर्जुन राम मेघवाल बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन सोमवार को साइकिल से संसद भवन पहुंचे. उनके इस प्रयास को न्यूज़ चैनलों ने हाथोंहाथ लिया. अगले दिन यह खबर अखबारों में नज़र आयी. ज़ाहिर है मेघवाल इस सप्ताह रेटिंग लिस्ट में आ गए.

राजस्थान में बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन सोमवार को साइकिल से संसद भवन पहुंचे. मेघवाल के अनुसार उन्होंने ऐसा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर किया है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने कुछ दिनों पहले पर्यावरण सम्मेलन में कहा था कि सभी सांसदों को सप्ताह में एक दिन साइकिल से ही संसद आना चाहिए. ऐसा उन्होंने पर्यावरण में बढ़ते कॉर्बन डाईआक्साइड के प्रदूषण प्रभाव को कम करने के लिए कहा था.  मेघवाल ने कहा कि वह पूरे सत्र के दौरान संसद में साइकिल से ही आएंगे और साइकिल से ही घर जाएंगेे. इसके अलावा अपने संसदीय क्षेत्र बीकानेर में भी वह साइकिल का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करेंगे.
राजस्थान पत्रिका
नई दिल्ली में सोमवार को साइकिल से संसद पहुंचे भाजपा सांसद अर्जुनराम मेघवाल
दैनिक जागरण
The Centre and the BJP have decided to pull out more “home-spun” faces from the ranks to defend the land bill and project the government’s “pro-poor” credentials following Rahul Gandhi’s relentless offensive against the Prime Minister. “We have an ideological battle on our hands because, like it or not, Rahul is trying hard to reclaim the left-of-centre political space and refurbish the Congress’s pro-poor credentials,” a BJP official said after Rahul’s intervention in the Lok Sabha on the agrarian crisis. Rahul today ripped into the government, calling it a “suit-boot ki sarkar”, a day after he alleged at a rally that Narendra Modi was trying to weaken farmers to pay off a debt to the corporate world. So far, senior ministers Arun Jaitley, Nitin Gadkari and M. Venkaiah Naidu were the government’s polemicists. It has now decided to engage lesser-known MPs and ministers like Radha Mohan Singh, Hansraj Ahir, Hukmdev Narayan Yadav, Faggan Singh Kulaste and Arjun Meghwal to complement the efforts.
– The Telegraph
BJP MP Arjunram Meghwal arrives at Parliament on bicycle on the first day of the second part of the Budget session, in New Delhi.

– The Times of India
अर्जुनराम मेघवाल, सांसद की साइकिल सवारी
आजतक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here