​Shivpal Singh Yadav Samajwadi Party

0

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Shivpal_Singh_Yadav” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

HIT **** (News Rating Point) 16.04.2016
उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण और सिंचाई मंत्री शिवपाल यादव इस सप्ताह समाजवादी पार्टी में अपना कद और बढ़ने की वजह से चर्चा में रहे. अब तक पार्टी में मुख्य प्रवक्ता की भूमिका में रहे शिवपाल को मुलायम सिंह ने यूपी सपा का प्रभारी बनाया है. 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में यूपी के प्रभारी ही चुनावों के मुख्य संचालन की भूमिका में रहेंगे. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे. अखबारों ने लिखा कि सपा में अब तक यूपी में प्रभारी बनाने की परम्परा नहीं रही है. मुलायम ही अब तक प्रदेश अध्यक्ष की सलाह से यूपी में सभी तरह के फैसले लेते रहे हैं. दूसरे राज्यों में पार्टी, प्रभारी नियुक्त करती रही है. नवभारत टाइम्स ने लिखा कि अगर सभी दलों के प्रभारियों के पदों के अनुसार देखा जाए तो प्रभारी का पद प्रदेश अध्यक्ष से ऊपर माना जाता रहा है. कांग्रेस में मधुसूदन मिस्त्री और बीजेपी में ओम माथुर यूपी के प्रभारी हैं, वह प्रदेश अध्यक्ष से ऊपर रहते हैं और प्रदेश अध्यक्ष उनके निर्देशन में काम करते हैं. सपा प्रमुख ने शिवपाल को यूपी का प्रभारी बनाकर न केवल उनका कद बढ़ाया बल्कि पार्टी में उन्हें लेकर चल रही चर्चाओं पर भी विराम लगा दिया है. कहा जा रहा है कि अखिलेश पार्टी का चेहरा होंगे और चुनाव के मैनेजमेंट का जिम्मा अब शिवपाल देखेंगे.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=jZ8R4e8rnto” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=R-9pk7fer58″ width=”400″ height=”300″]