​Shivpal Singh Yadav Samajwadi Party

0

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Shivpal_Singh_Yadav” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

FLOP * (News Rating Point) 28.05.2016
उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ कबीना मंत्री शिवपाल सिंह यादव इस सप्ताह गैर जमानती वारंट जारी होने की वजह से चर्चा में रहे. इनके अलावा पारस नाथ यादव, भाजपा सांसद मनोज तिवारी समेत चार अन्य लोगों के खिलाफ भदोही के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने गैर-जमानती वारंट जारी कर पुलिस अधीक्षक को इन सभी को 14 जून तक अदालत में पेश करने के निर्देश दिए हैं. अभियोजन पक्ष के अनुसार मामला 2009 के लोकसभा चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में दर्ज किए गए मुकदमे का है. आरोप है कि साल 2009 में चुनाव प्रचार के दौरान शहर के अजीम उल्लाह चौराहा पर प्रशासन की इजाजत के बगैर सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें सपा के तत्कालीन स्टार प्रचारक मनोज तिवारी भी शरीक हुए थे. इस मामले में मौजूदा काबीना मंत्री शिवपाल सिंह यादव, पारस नाथ यादव, मौजूदा विधायक विजय मिश्रा और उनकी पत्नी रामलली समेत कुल 14 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में विधायक विजय मिश्रा और उनकी पत्नी समेत नौ लोग अदालत में हाजिर हुए थे लेकिन कई बार नोटिस जारी किए जाने के बावजूद बाकी पांच आरोपियों में से कोई भी निर्धारित तिथि तक अदालत में हाजिर नहीं हुआ. अभियोजन पक्ष के मुताबिक हालांकि सरकार ने इस दौरान मुकदमा वापस लेने को कहा था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)