​Shivpal Singh Yadav Samajwadi Party

0

HIT 1/2* (News Rating Point) 06.06.2015
इस सप्ताह उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव के एक बयान पर विवाद हुआ. इलाहाबाद में एक कार्यक्र्म के दौरान पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर सड़कों में गड्ढे दिखे तो इंजीनियरों को उन्हीं गड्ढों में फेंक दूंगा. इस बयान की मीडिया में बहुत आलोचना हुई. इसके साथ ही उन्होंने सोमवार को कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार जानबूझकर बाणसागर का विवाद समाप्त नहीं करना चाहती.एमपी सरकार यूपी को पानी नहीं दे रही है. मामला नहीं सुलझा तो जल्द यूपी सरकार भी मध्य प्रदेश को मिलने वाला पानी रोक देगी. वह अमवार स्थित कनहर परियोजना के विस्थापितों के चेक वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को अशुभ भी बोला. कहा जिस दिन से वे कुर्सी पर बैठे हैं, उस दिन से देशवासी दैवी आपदा और अन्य दुश्वारियों से दो चार हो रहे हैं.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)