(News Rating Point) 18.02.2016
उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव में नामांकन वापसी के बाद 36 में 8 स्थानों पर आज समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी निर्विरोध विजयी हो गए हैं. अब 28 स्थानों पर 3 मार्च को मतदान होगा.
समाजवादी पार्टी के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र सीतापुर से आनन्द भदौरिया, लखनऊ-उन्नाव क्षेत्र से सुनील यादव साजन, एटा-मथुरा-मैनपुरी से उदयवीर सिंह, आगरा-फिरोजाबाद से डा. दिलीप यादव, एटा-मथुरा-मैनपुरी से अरविन्द यादव, मेरठ-गाजियाबाद से राकेश यादव, प्रतापगढ़ से अक्षय प्रताप सिंह गोपालजी, बाँदा-हमीरपुर से रमेश मिश्रा निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि प्रदेश के मतदाताओं ने त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनावों में समाजवादी पार्टी के 60 जिला पंचायत अध्यक्ष तथा 623 ब्लाक प्रमुख निर्वाचित हुए हैं. स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्रों के लिए हुए निर्वाचन में 8 प्रत्याशी निर्विरोध जीत गए हैं. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस जीत को जनता की जीत बताते हुए सभी मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया.