एनआरपी डेस्क
लखनऊ। प्रदेश में आकांक्षी जिलों व ब्लॉकों में रह रहे युवाओं को कौशल विकास की ट्रेनिंग दिलाने पर जोर दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की ओर से इन जिलों व ब्लॉकों के लिए पहली बार करीब 8000 सीटें आवंटित की गई हैं। नीति आयोग ने प्रदेश में आठ जिलों चित्रकूट, फतेहपुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, चंदौली व सोनभद्र को आकांक्षी जिलों की श्रेणी में रखा है। वहीं इन जिलों के ब्लॉकों सहित कुल 108 ब्लॉकों को आकांक्षी ब्लॉक घोषित किया गया है। प्रत्येक ब्लॉक में सौ-सौ युवाओं को कौशल विकास की ट्रेनिंग दिलाने का लक्ष्य रखा गया है। लगभग 8000 सीटें इनके लिए आवंटित की गई हैं। पिछड़े जिलों में रह रहे युवाओं को उनकी रुचि के अनुसार विभिन्न ट्रेडों में कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा।



