Rajesh Chudasama BJP Gujrat

0

FLOP ** (News Rating Point) 03.10.2015
एक वीडियो इस सप्ताह सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें कथित रुप से भाजपा सांसद राजेश चूडासामा जूनागढ में आयोजित कार्यक्रम में नृत्य करते नजर आ रहे हैं. साथ ही वे लोगों पर नोट उडाते दिख रहे हैं. इस वीडियो ने भाजपा की मुश्‍किलें बढ़ा दी है, हालांकि जब पत्रकारों ने भाजपा सांसद से इस संबंध में प्रश्‍न किया तो उन्होंने इसे परंपरा का एक हिस्सा बताया. वीडियो में दिख रहा है कि जूनागढ के सांसद चूडासामा शनिवार की रात को गणेश पूजा में ‘‘लोक-दायरो’’ में नृत्य कर रहे लोगों पर 10 रुपए के नोट उडा रहे हैं. वीडियो में कुछ अन्य भाजपा नेता भी नोट उडाते हुए दिख रहे हैं. इनमें कृषि राज्य मंत्री जश बराद के पुत्र दिलीप बराद और कोडिनार नगरपालिका के अध्यक्ष शिव सोलंकी भी कथित रुप से दिख रहे हैं. सोलंकी आरटीआई कार्यकर्ता अमित जेठवा की हत्या मामले में आरोपी हैं. चूडासामा ने अपना बचाव करते हुए कहा कि यह लोक दायरो में ‘‘सामान्य चलन’’ है और राशि का उपयोग सामाजिक वजहों में किया गया जाएगा.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here