A Raja DMK

0
FLOP **** (News Ratin​​g Point) 22.08.2015
सीबीआई ने इस सप्ताह पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा, उनके पारिवारिक सदस्यों और मित्रों समेत 16 लोगों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया. सीबीआई ने दिल्ली और तमिलनाडु में 20 विभिन्न जगहों पर छापेमारी की. विशेष सीबीआई अदालत में मामला दर्ज करने के बाद जांच एजेंसी ने बुधवार को दिल्ली, चेन्नै, कोयंबटूर, तिरुचिरापल्ली और पेरांबलूर में छापेमारी की. अखबारों ने लिखा कि राजा के खिलाफ 2जी स्पेक्ट्रम अलॉटमेंट घोटाले से संबंधित जांच के दौरान ऐसी संपत्तियां आईं, जो पूर्व मंत्री के आय के ज्ञात स्रोतों से ज्यादा थीं. राजा के खिलाफ नई एफआईआर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम और अन्य संबंधित अपराधों के प्रावधानों के तहत दायर की गई.​
​(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here