HIT *** (News Rating Point) 27.02.2016
तमिलनाडु में पुथिया तमिलझगम पार्टी के ए. रामसामी इस सप्ताह विधानसभा से इस्तीफा देने की वजह से चर्चा में रहे. दरअसल इनके अतिरिक्त सात और असंतुष्ट विधायकों ने तमिलनाडु विधानसभा से रविवार को इस्तीफा दे दिया. विधानसभा अध्यक्ष पी धनापाल ने सभी विधायकों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया. राज्य में आने वाले महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाला है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)