Abdul Mannan UP Hardoi

0

FLOP ***** (News Rating Point) 28.05.2016
बसपा सरकार में तीन बार मंत्री और तीन बार हरदोई की संडीला सीट से विधायक रह चुके अब्दुल मन्नान बसपा से निकाले जाने की वजह से चर्चा में रहे. उनके भाई पूर्व एमएलसी अब्दुल हन्नान बसपा से निष्कासित कर दिए गए. पूर्व विधायक और नगर पालिकाध्यक्ष आसिफ खां के निष्कासन का मामला ठंडा नहीं हो पाया था कि बसपा ने एक और बड़ा फैलता लेते हुए जिले की राजनीति में खलबली मचा दी. संडीला क्षेत्र की राजनीति में सक्रिय अब्दुल मन्नान एक कद्दावर नेता माने जाते हैं. उनके राजनीतिक सफर को देखें तो अब्दुल मन्नान कांग्रेसी थे, लेकिन टिकट न मिलने पर 1993 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था लेकिन सफलता नहीं मिली थी. अब्दुल मन्नान को धनीराम भारती ने दो फरवरी 1995 को काकोरी में आयोजित मायावती की सभा में बसपा में शामिल कराया. जहां से अब्दुल मन्नान का बसपा में सफर शुरू हुआ. इसके बाद 1996 और 2002 में बसपा से चुनाव जीता और मंत्री बनाए गए. 2007 में चुनाव जीतकर बसपा सरकार में कैबिनेट मंत्री बने थे.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here