FLOP *** (News Rating Point) 18.07.2015
महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और विधायक अबू आसिम आजमी की पहचान अल्पसंख्यकों की राजनीति के चलते ही है. इस सप्ताह आतंकवादी की फांसी का विरोध करने के चलते अबू आसिम आजमी चर्चा में रहे. सियासी रूप से उन्हें इस बयान का कितना फायदा हुआ ये तो बताना आसान नहीं है. लेकिन हाँ, सोशल मीडिया पर वो आलोचना का शिकार हुए. अबू आसिम का कहना था कि जब अजमल कसाब और अफजल गुरु को गोपनीय ढंग से फांसी दी गई, तो याकूब के फांसी की तारीख दुनिया के सामने कैसे आ गई. उसकी इतनी गलती भी नहीं है कि उसे फांसी की सजा दी जाए. उन्होंने आरोप लगाया कि इसके जरिये सरकार सांप्रदायिक वातावरण तैयार करने का प्रयास कर रही है और मूल समस्याओं की ओर से जनता का ध्यान भटकाना चाहती है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)