एनआरपी डेस्क।
लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से संबद्ध प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में इस चार बीटेक में सीपूईटी के माध्यम से भी दाखिले लिए जाएंगे। एकेटीयू की ओर से इस कर दाखिले की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। अब तक एकेटीयू में सिर्फ नेईई मेंस की मेरिट के आधार पर. ही दाखिले लिए जाते थे। लेकिन इस बर से जेईई के साथ सोपूर्ति के स्क्म कार्ड पर दाखिला लिन मुहर जा सकेगा। एकेटीयू को एकेडमिक काउंसिल और कार्यपरिषद की ओर से इस पर मुहर लगा दी गई है। हालांकि बीमा पहले नेईई के अभ्यर्थियों को ही दी जाएगी। एकेटीयू बीसों प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि जेईई के अभ्यर्थियों को बुलाने के बाद अगर सीटें खाली रह जाती थीं तो विवि को दोबारा पॉलिसी बनानी पड़ी थी और फिर से काउंसलिंग करानी पड़ती थी। इससे दाखिलों में देर होने से सत्र भी देर से शुरू हो पाता था। इसलिए इस कर पहले से ही यह प्रावधान कर दिया गया है कि जेईई मेंस के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग के बाद जो भी सीटे बढ़ेगी उस पर सीमूईटी के अभ्यर्थियों को दाखिला दिया जाएगा। इसके लिए अलग से मेरिट सूची जारी कर अभ्यर्थियों।