(NRP) 24.12.2015
कीर्ति आज़ाद के निलंबन को वरिष्ठ नेताओं ने गलत माना है. एबीपी न्यूज़ की खबर के अनुसार आज सुबह मार्गदर्शक मंडल की बैठक में इन नेताओं ने यह माना गया कि कीर्ति आज़ाद का निलंबन गलत हुआ है. साथ ही ये नेता डीडीसीए में हुए भ्रष्टाचार के मामले में जांच के पक्ष में हैं. आज सुबह हुई बैठक में लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, यशवंत सिन्हा और शांता कुमार शामिल हुए थे. यह बैठक मुरली मनोहर जोशी के घर हुई थी.