Ahmed patel Congress

0

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Ahmed_Patel” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

FLOP ** (News Rating Point) 07.05.2016
अगस्ता वेस्टलैंड विवाद में आये अहमद पटेल इस सप्ताह विरोधी दलों के निशाने पर और ज़्यादा रहे. इस मामले में अहमद पटेल इतनी नकारात्मक छवि शायद ही कभी बनी हो. हालांकि कांग्रेस पहले से ही एपी का मतलब अहमद पटेल निकालने की बात नकार रही है.  बाद में अहमद पटेल ने इस सौदे की पूरी जांच कराये जाने पर जोर दिया और घोषणा की कि अगर दोष साबित हुआ तो वह राज्यसभा और सार्वजनिक जीवन का परित्याग कर देंगे. इस सप्ताह पटेल ने राज्यसभा में अगस्ता वेस्टलैंड सौदे के बारे में हुई चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि उनके खिलाफ दुष्प्रचार निराधार आरोपों के कारण चल रहे हैं, जिनका मकसद उनकी पार्टी एवं उसके नेताओं को बदनाम करना है. उन्होंने कहा,  अगर मेरे द्वारा कोई गलत कार्य होना साबित होता है तो मैं सार्वजनिक जीवन और राज्यसभा छोड दूंगा. इस सौदे में सम्पूर्ण जांच की जानी चाहिये और दोषियों को दंडित किया जाना चाहिये. आप सच्चाई को सामने लायें. उन्होंने कहा,  मैं फिर से दोहराता हूं अगर आपको मेरे खिलाफ रत्ती भर भी सत्य का पता लगता है, मैं सार्वजनिक जीवन का परित्याग कर दूंगा और इस सदन से इस्तीफा दे दूंगा. वेबसाईट कैच न्यूज़ ने लिखा कि पटेल का यह बयान काफी आश्चर्यजनक माना जा रहा है क्योंकि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में सार्वजनिक रूप से शायद ही कभी इस तरह का कोई बयान दिया हो. पटेल दुनिया की नजरों से दूर, पर्दे के पीछे रहकर काम करने वाली शख्सियत हैं. अगर हम ध्यान दें तो इस तरह का तल्ख बयान पटेल ने इससे पहले 2008 में तब दिया था जब उनका नाम ‘‘कैश फाॅर वोट’’ के सूत्रधार के रूप में उछला था. उस समय उनका कहना था, ‘‘अगर कोई यह साबित कर दे कि मैंने किसी भी सांसद को कोई रिश्वत दी है तो मैं सार्वजनिक जीवन छोड़कर कोई भी सजा भुगतने के लिये तैयार हूं.’’

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=6EVWDAwSeGI” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=jTCgfFbP1QE” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=u_2mHs0bmuw” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here