FLOP ***** (News Rating Point) 18.06.2016
कुशीनगर के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कसया पीके जयंत की अदालत ने सेवरही विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक अजय कुमार लल्लू को जमानत शर्तो का उल्लंघन करने के मामले में मंगलवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तारी वारंट तथा कुर्की की नोटिस जारी करने के बाद विधायक ने न्यायालय में पेश होकर जमानत प्रस्तुत की तो न्यायाधीश ने उसे अस्वीकार कर विधायक को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया. दैनिक जागरण ने लिखा कि वर्ष 2000 में दुदही सरकारी अस्पताल पर इलाज में लापरवाही के मामले में हंगामा के बाद पहुंची पुलिस से उनका विवाद हो गया था तो 2001 में जनहित के मुद्दे को लेकर सड़क जाम के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. विधायक दोनों मामलों में जमानत लेने के बाद न्यायालय से गैर हाजिर चल रहे थे. न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किए जाने के बाद भी जब वे हाजिर नहीं हुए तो कुर्की की नोटिस जारी की गई.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)